विभिन्न ट्रांजिस्टरों को उनकी भौतिक स्थिति के अनुसार पहचानना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

  1. मल्टीमीटर 
  2. विभिन्न पैकेजिंग स्टाइल के ट्रॉजिस्टर 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सभी सामग्री एवं औजारों को वर्क बेंच पर रखें। 

2. अब उपलब्ध विभिन्न प्रकार के पैकेजिंग स्टाइल युक्त ट्रांजिस्टरों का अध्ययन करें, जो निम्न प्रकार हैं- 

सारणी : ट्रांजिस्टर के विभिन्न पैकेज 

क्र. सं. ट्रांजिस्टरचित्र विवरण
1.लघु सिग्नल ट्रांजिस्टर इन ट्रांजिस्टरों का उपयोग मुख्यतः लघु सिग्नल को एम्प्लीफाई करने हेतु किया जाता है। इनका उपयोग परिपथ में स्विचिंग करने के लिए भी किया जाता है।
2.लघु स्विचिंग ट्रांजिस्टर इन ट्रांजिस्टरों का उपयोग मुख्यतः विधुत परिपथ में स्विचिंग के लिए किया जाता है। 
3.पावर ट्रांजिस्टर इन ट्रांजिस्टरों का उपयोग अधिक पावर की आवश्यकता वाले अनुप्रयोगों में करते हैं। इनका संग्राहक सिरा एक धातु से जुड़ा होता है जो हीट सिंक की तरह कार्य करता है। 
4.फोटो ट्रांजिस्टरइसमें तीन सिरों के बजाय दो सिरे ही उपयोग किए जाते हैं। इसमें आधार सिरे को प्रकाश संवेदनशील क्षेत्र की तरह उपयोग किया जाता है।
5.यूनि – जंक्शन ट्रांजिस्टर यूनिजंक्शन ट्रांजिस्टर का उपयोग स्विच की तरह किया जाता है। जबकि इनको एम्प्लीफायर की तरह उपयोग नहीं किया जाता है। 

सावधानियां (Precautions) 

1. सभी ट्रांजिस्टरों की पैकेजिंग स्टाइल में दर्शाए गए अन्तर को समझें । 

2. अनुदेशक महोदय की सहायता से ट्रांजिस्टर के सभी टर्मिनलों को पहचानें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने विभिन्न ट्रांजिस्टरों को उनकी भौतिक स्थिति के अनुसार पहचानना सीखा। 

Scroll to Top