PC से कनेक्टेड विभिन्न प्रकार मॉनीटरों का अध्ययन करना

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर मॉनीटर 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. कैथोड रे ट्यूब (Cathode Ray Tube) – यह सबसे सामान्य प्रकार का मॉनीटर है। इसमें एक वैक्यूम ट्यूब होती है जिसमें एक सिरे पर इलेक्ट्रॉन गन तथा दूसरे सिरे पर फ्लोरेसेंट स्क्रीन होती है। 

टेक्निकल विशेषताएँ- 

(i) साइज – साइज का मापन स्क्रीन के डायगोनल को माप कर किया जाता है। 

(ii) डॉट पिच – जितनी डॉट पिच कम होगी उतना ही इमेज क्वालिटी अच्छी होगी । 

(iii) रेजोल्यूशन – इसे डॉट्स प्रति इंच में मापा जाता है। 

2. लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display) – इसमें कलर की लेयर या मोनोक्रोम पिक्सल व्यवस्थित होते हैं। ये CRT मॉनीटर्स से महंगे होते हैं। 

L1910 विशिष्टिताएं 

Display Type19 inches TFT LCD48.3 cm
Viewable Image Size19-inches diagonal48.3 cm
Tilt-5 to 25° 
Maximum Weight (Unpacked)10.1 lbs.4.9 kg
Dimension (include base)
Height
Depth
Weight
16.4 inches         
7.56 inches
16.3 inches
41.6 cm 19.2 cm 41.4 cm
Maximum Graphics Resolution
Optimum Graphics Resolution
1280 × 1024 (75 HZ) analog input   
1280 × 1024 (60 HZ) analog input   
 
Text Mode720×400 
Dot Pitch0.29400×0.294(W)mm 
Horizontal Frequency24 to 83 kHz 
Vertical Refresh Rate50 to 77 Hz 
Environmental Requirements Temperature
Operating Temperature
Storage Temperature
 41 to 95°F
-29 to 140°F
5 to 35°c
-20 to 60°c

3. लाइट एमिटिंग डायोड (Light Emitting Diode) – यह LCD डिस्प्ले का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें पारदर्शी इलेक्ट्रॉड का उपयोग किया जाता है। 

LED मॉनिटर विशिष्टताएँ

FeaturesDescription
Dimensions (H×W×D)  Unpacked with stand (single)
     44.14×18.9×33.86 cm (17.38×7.44×13.33 in)
Unpacked without stand (head only)
     44.14×4.54×27.77 cm (17.38×1.79×10.94 in)
Packaged (single)
     52.2×10×34.6 cm (20.55×3.94×13.62 in)  
Weight  Head only
   2.4 kg (5.3 lb)
Unpacked
   2.7 kg (6 lb)
Packaged
   3.8 kg (8.4 lb)  
Tilt range-5° to+20° vertical
BaseDetachable

Panel

FeaturesDescription
TypeTN w/LED backlight
Viewable image area47cm (18.5 in) widescreen; diagonally measured  
Active area (W × H)40.98×23.04 cm (16.13×9.07 in)  
Aspect ratio16:9  
Viewing angle (typical)Up to 90 horizontal / 65 vertical (10:1 minimum contrast ratio)  
Brightness (typical)200 cd/m2  
Contrast ratio (typical)600:1  
Response rate (typical)5 ms (on/off)  
Pixel pitch0.3 mm

4. प्लाज्मा डिस्प्ले पैनल (Plasma Display Panel) – इसमें प्रत्येक पिक्सल प्लाज्मा या चार्ज गैस के छोटे कणों से प्रबद्ध होता है। प्लाज्मा डिस्प्ले, CRT ट्यूब की तुलना में पतली होती है ।

तकनीकी विशिष्टताएं 

DisplayScreen Size42- inch (1.057 mm)
 Aspect Ratio16:9
Effective Display Area (W× H)921 ×518 mm (36.2” × 20.4”)
Resolution (H× V)1024 × 768 pixels
Pixel Pitch (H×V)0.900 × 0.675 mm
Contrast Ratio (Bright room)2,000,000: 1*1
Gradation5,120 steps (equivalent)
Panel Life* sup2/supApprox. 100,000 hours

सावधानियां (Precautions) 

  1. निर्बाधित डिस्प्ले प्राप्त करने हेतु मॉनीटर के सभी कनेक्शनों को सही प्रकार करना चाहिए। 
  2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करे |

परिणाम (Result

इस प्रयोग में हमने PC से कनेक्टेड विभिन्न प्रकार के मॉनीटरों का अध्ययन किया। 

Scroll to Top