PC में इन्स्टॉल्ड डिस्प्ले ड्राइवर कार्ड की विशिष्टताओं का अध्ययन करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर                                           2. डिवाइस ड्राइवर कार्ड 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सर्वप्रथम Start पर क्लिक करें। 

2. अब Run कमाण्ड एन्टर करें तथा डायलॉग बॉक्स में dxdiag टाइप करें। 

3.  अब एन्टर दबाएं। 

4. एन्टर दबाने के पश्चात् Directx Diagnositc Tool बॉक्स प्रदर्शित होगा। 

5. अब Display टैब पर क्लिक करें। 

6. Display टैब पर Device Tree Haशन होता है जिसमें डिस्प्ले ग्राफिक्स कार्ड की स्पेसिफिकेशन होती है तथा वर्तमान में कौनसा ग्राफिक्स कार्ड इन्स्टॉल्ड है इसकी जानकारी होती है। 

सावधानियां (Precautions) 

  1. कम्प्यूटर की अच्छी कार्यक्षमता हेतु व विभिन्न एप्लिकेशन उचित संचालन हेतु अच्छी रेटिंग व स्पेसिफिकेशन वाला ग्राफिक्स कार्ड का प्रयोग करना चाहिए। 
  2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने PC में इन्स्टॉल्ड डिस्प्ले ड्राइवर कार्ड विशिष्टताओं का अध्ययन किया। 

Scroll to Top