नेटवर्क प्रिन्टर इन्स्टॉलेशन, कॉन्फिगर तथा ट्रबलशूट करना

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. EPSON प्रिन्टर 

क्रियाविधि (Procedure) 

A. इन्स्टॉलेशन एवं कॉन्फिगर करना 

1. प्रिन्टर हेतु आवश्यक सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करें। 

2. अब प्रिन्टर को नेटवर्क से कनेक्ट करें। कई मॉडर्न प्रिन्टर Wi-Fi से कनेक्ट हो जाते हैं। 

3. अब विण्डो सेटिंग्स को ओपन करें। 

4. इसके बाद Devices पर क्लिक करें। 

5. अब Printers and scanners पर क्लिक करें। 

6. इसके पश्चात् Add a printer or scanner पर क्लिक करें । 

7. अब Add device पर क्लिक करें 

8. आपका प्रिन्टर इन्स्टॉल हो जाएगा। 

B. टूबलशूट करना 

1. राउटर तथा इंटरनेट कनेक्शन की जांच करें। 

2. इसके पश्चात् विण्डोज पर नेटवर्क सेटिंग्स की जांच करें। 

3. इसके लिए Start बटन पर क्लिक करें तथा Network and Sharing Centre को सर्च करें। 

4. अब Manage Network Connections पर क्लिक करें। 

5. इसके पश्चात् Connection पर क्लिक करें तथा Properties को सलेक्ट करें। 

सावधानियां (Precautions)

1. कनेक्शन के दौरान प्रिंटर केबल की जांच कर लें। 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने नेटवर्क प्रिन्टर का इन्स्टॉलेशन, उसे कॉन्फिगर करना व ट्रबलशूट करना सीखा। 

Scroll to Top