आवश्यकताएं (Requirements)
1. मल्टीमीटर | 2. वायर कटर | 3. कॉम्बिनेशन प्लायर |
4. MOSFET | 5. LED | 6. प्रतिरोध |
7. स्विच |
क्रियाविधि (Procedure)
1. सभी सामग्री एवं औजारों को वर्क बेंच पर रखें।
2. चित्रानुसार परिपथ संयोजित करें एवं पावर सप्लाई चालू (ON) करें ।
3. इस स्थिति में MOSFET बन्द (OFF) रहता है अत: परिपथ में प्रयुक्त LED नहीं जलेगी।
4. अब स्विच S, को दबाकर MOSFET को गेट पल्स प्रदान करें। इससे MOSFET चालू (ON) हो जाएगा।
5. MOSFET चालू होने से परिपथ पूरा हो जाएगा एवं LED जलने लगेगी ।
सावधानियां (Precautions)
1. परिपथ के सभी कनेक्शन कसे हुए होने चाहिए।
2 पावर सप्लाई चालू (ON) करने से पहले परिपथ के कनेक्शन जांच लें ।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने MOSFET अनुप्रयोग परिपथ बनाना एवं उसकी जांच करना सीखा।