मॉनीटर के फ्रन्ट पैनल कन्ट्रोल तथा सेटिंग्स का अध्ययन करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. मॉनीटर HP LE 1911 

क्रियाविधि (Procedure) 

फ्रन्ट पैनल कन्ट्रोल 

कन्ट्रोल  फंक्शन 
मीनू   OSD मीनू को ओपन, सलेक्ट या एक्जिट करने हेतु ।   
   – auto  माइनस   अगर OSD मीनू ऑन है तो एडजस्टमेंट लेवल को कम करने हेतु ।
यदि मीनू निष्क्रिय है तो ऑटो एडजस्टमेंट फीचर को एक्टिवेट करने हेतु ।
+प्लस   OSD मीनू से फॉरवर्ड करने तथा एडजस्टमेंट लेवल को बढ़ाने हेतु । 
 पावर LEDग्रीन →पूर्णत: पावर में         
एम्बर→ स्लीप मोड 
फ्लैशिंग एम्बर स्लीप टाइमर मोड  
पावर   मॉनीटर को ऑन/ऑफ करने हेतु । 

B. मॉनीटर सेटिंग्स की एडजस्टिंग करना 

1. अगर मॉनीटर ऑन न हो तो पावर बटन से मॉनीटर ऑन करें। 

2. OSD मीनू को एसेस करने के लिए मॉनीटर के फ्रन्ट पैनल पर स्थित मीनू बटन को दबाएं। 

3. + बटन द्वारा स्क्रोल को ऊपर तथा – बटन द्वारा स्क्रोल को रिवर्स करें । 

4. OSD मीनू से आइटम सलेक्ट करें तथा + या – बटन के उपयोग से सलेक्शन को हाइलाइट करें । मीनू बटन द्वारा फंक्शन को सलेक्ट करें। 

5. स्केल को एडजस्ट करने के लिए +/- बटन का उपयोग करें।

6. फंक्शन को एडजस्ट करने के पश्चात् Save तथा Return सलेक्ट करें।

सावधानियां (Precautions)

  1. फ्रन्ट पैनल की सेटिंग करने से पहले समस्त कन्ट्रोल्स का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। 
  2. किसी भी प्रकार के संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने मॉनीटर के फ्रन्ट पैनल कन्ट्रोल तथा सेटिंग्स का अध्ययन किया। 

Scroll to Top