LCD प्रोजेक्टर को इन्स्टॉल, कॉन्फिगर तथा ऑपरेट करने का अध्ययन करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. लैपटॉप 2. LCD प्रोजेक्टर 3. VGA केवल 
4. पावर केबल 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सर्वप्रथम प्रोजेक्टर एवं पावर कंबल को बैग से निकालें तथा AC in पोर्ट का पता लगाएं। 

2. अब एक सिरे को प्रोजेक्टर के पोर्ट में तथा दूसरे सिरे को पावर स्विच आउटलेट से कनेक्ट करें। 

3. अब इसके पश्चात् VGA कंबल को प्रोजेक्टर के पोर्ट में लगाएं तथा दूसरे सिरे को लैपटॉप के VGA out पोर्ट से कनेक्ट करें। 

4. इसके पश्चात् Start को सलेक्ट करें तथा Control Panel पर क्लिक करें। 

5. इसके पश्चात् Display टैब में स्थित Connect to a projector पर क्लिक करें। 

6. अब एक ब्लू पैनल प्रदर्शित होगा जिस पर विभिन्न प्रकार की डिस्प्ले सेटिंग्स प्रदर्शित होंगी। 

7. अब आवश्यकतानुसार डिस्प्ले सेटिंग्स को सलेक्ट करें 

 (i) Show desktop only on computer display – यह सेटिंग वर्तमान डिस्प्ले का उपयोग करती है। 

(ii) Duplicate desktop on projector – यह सेटिंग वर्तमान डिस्प्ले तथा कनेक्टेड प्रोजेक्टर को प्रदर्शित परिणाम (Result) करती है। 

(iii) Extend desktop to projector – यह दो डिस्प्ले के बीच में इमेज को स्प्लिट करती है । 

 (iv) Show desktop only on projector – वर्तमान डिस्प्ले को ऑफ कर देती है तथा डेस्कटॉप को प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित करता है। 

8. अब प्रोजेक्टर सेटिंग्स विण्डो बंद करें। 

सावधानियां (Precautions) 

1. प्रोजेक्टर को सही रूप से इन्स्टॉल व ऑपरेट करने हे कनेक्शनों व सेटिंग्स की जांच जरूर करें। 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result)

इस प्रयोग में हमने LCD प्रोजेक्टर को इन्स्टॉल, कॉन्फिग ऑपरेट करने का अध्ययन किया। 

Scroll to Top