JFET एम्प्लीफायर को बनाना एवं उसकी जांच करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. मल्टीमीटर 2. पल्स जनरेटर 3. FET 
4.प्रतिरोध 5. बैट्री (12 V DC)6. कैपेसिटर 
7. कनेक्टिंग तार 

क्रियाविधि (Procedure) 

  1. परिपथ को चित्र के अनुसार संयोजित करें। 
  2. FET के गेट टर्मिनल को स्त्रोत टर्मिनल के सापेक्ष ऋणात्मक रखा जाता है। इससे FET का ड्रेन करंट (ID) बढ़ जाता हैव सिग्नल एम्प्लीफाई हो जाता है। 
  3. इसके बाद Vo. टर्मिनल को +5 V से एवं GND टर्मिनल को बैट्री के 0 V से जोड़ें । 
  4. अब पल्स जनरेटर से FET के गेट व स्त्रोत टर्मिनल के बीच इनपुट सिग्नल दें। 

5. मल्टीमीटर की सहायता से आउटपुट टर्मिनल पर वोल्टेज मापें जो कि इनपुट सिग्नल के वोल्टेज से कई गुना अधिक होगा। 

सावधानियां (Precautions) 

  1. कनेक्टिंग तार ढीले नहीं होने चाहिए। 
  2. परिपथ सावधानीपूर्वक संयोजित करें। 

परिणाम (Result)   

इस प्रयोग में हमने JFET एम्प्लीफायर को बनाना एवं उसकी जांच करना सीखा। 

Scroll to Top