आवश्यक औज़ार एवं उपकरण(Required Tools and Instruments)
1. स्कैनर | 2 स्कैनर ड्राइवर |
क्रियाविधि (Procedure)
1. सर्वप्रथम USB केबल के एक सिरे को बारकोड स्कैनर से जोड़ें तथा दूसरे सिरे को कम्प्यूटर में प्लग करें।
2. अब इन्स्टॉलेशन CDDVD ड्राइव को इन्सर्ट करें।
3. इसके पश्चात् Install ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब स्कैनर को माउन्ट करें।
5. इसके पश्चात् बारकोड स्कैनिंग एप्लीकेशन को ओपन करें।
6. इसके पश्चात् डिवाइस की जांच हेतु बारकोड स्कैन करके देखें।
7. स्कैनिंग प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात् बारकोड के नीचे एप्लीकेशन विण्डो पर नम्बर प्रदर्शित हो जाएंगे।
सावधानियां (Precautions)
1. इन्स्टॉलेशन CD DVD ड्राइव को ध्यानपूर्वक संभालकर कवर में रखना चाहिए ताकि स्क्रैच के कारण ये खराब न हो।
2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने USB बारकोड स्कैनर को इन्स्टॉल करना सीखा।