Preparing Functional System UNIX/LINUX. (यूनिक्स/ लाइनक्स फंक्शनल सिस्टम बनाने काअध्ययन करना |)

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर सिस्टम                                  2. लाइनक्स Os 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सर्वप्रथम यूनिक्स / लाइनक्स इन्फॉर्मेशन सर्वर को इन्स्टॉल करें।

2. इसके पश्चात् प्रतिबंधों को सेट करें। 

3. Meta Data Repository एवं Web Sphere Federation server उन सिस्टम में इन्स्टॉल नहीं होते जिन पर DB2 इन्स्टॉल होता है। 

4. डाटा स्टेज सर्वर इन्स्टॉलेशन जिसमें डबल बाइट / मल्टी बाइट भाषा हो उसमें NLS इन्स्टॉलेशन को स्टार्ट करें। 

5. नेशनल लैंग्वेज सपोर्ट पैनल का उपयोग वेब स्पेयर डाटा स्टेज सर्वर हेतु किया जाता है। इसके लिए रेडियो बटन को सलेक्ट करें। यदि यह बटन सलेक्ट नहीं करते हैं तो डाटा स्टेज क्लाइंट्स, डाटा स्टेज सर्वर से कनेक्ट नहीं हो पाते हैं। 

6. अब सिस्टम में रूट यूजर की तरह लॉग-इन करें। 

7. इन्स्टॉलेशन से पूर्व सुनिश्चित करें कि सिस्टम, मॉड्यूल एवं कंपोनेन्ट्स की आवश्यकता को पूरा करे । 

8. अब फायरवाल को डिसेबल करें तथा एन्टीवायरस ऑप्शन को डिसेबल करें। 

9. इसके पश्चात् पुराने इन्फॉर्मेशन सर्वर तथा डाटा स्टेज के पुराने परिणाम (Result) सर्वर को अपग्रेड या रिमूव करें। 

10. यूजरनेम एवं पासवर्ड सेट नहीं होने की स्थिति में इनका निर्माण करें। 

11. डोमेन लेयर एवं इंजन लेयर इन्स्टॉलेशन हेतु लाइनक्स / यूनिक्स सिस्टम को आवश्यक निर्देशानुसार सेट करें। 

सावधानियां (Precautions) 

1. दिशा-निर्देश अनुसार OS इन्स्टॉल करें। 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result)

इस प्रयोग में हमने यूनिक्स/ लाइनक्स फंक्शनल सिस्टम बनाने का अध्ययन किया |

Scroll to Top