आवश्यकताएं (Requirements)
1. फर्स्ट एड बॉक्स
क्रियाविधि (Procedure)
1. चोट लगने पर –
(i) सर्वप्रथम चोटिल व्यक्ति के चोट लगे स्थान को स्वच्छ पानी से धोएं।
(ii) चोट लगे स्थान पर आवश्यकतानुसार दवा लगाएं।
(iii) यदि रक्त का बहाव तेज हो तो उस अंग को स्वच्छ कपड़े से बांध दें।
(iv) इसके बाद चोटिल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सक के पास ले जाएं।
2. जलने पर
(i) सर्वप्रथम जले हुए स्थान से कपड़े हटाएं यदि कपड़े हों।
(ii) जले हुए स्थान को स्वच्छ एवं साफ कपड़े से ढकें ।
(iii) फिर तुरन्त चिकित्सक के पास ले जाएं।
3. हड्डी एवं जोड़ के चोटिल होने पर-
(i) चोट लगे हुए स्थान को एक जगह स्थिर रखें, अनावश्यक ना हिलाएं ।
(ii) दर्द को कम करने के लिए चोट लगे हुए स्थान पर बर्फ लगाएं।
(iii) इसके बाद तत्काल चिकित्सक के पास ले जाएं।
सावधानियां (Precautions)
1. घाव को स्पर्श न करें।
2. घाव को साफ करने के लिए स्वच्छ पानी का उपयोग करें।
3. जानकारी न होने पर अनुपयुक्त दवा न लगाएं।
4.तत्काल चिकित्सक के पास ले जाएं।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने प्राथमिक उपचार का अभ्यास किया ।