डिस्प्ले ड्राईवर कार्ड के मुख्य कॉम्पोनेन्ट तथा कोन्नेक्टोर्स की पहचान करने का अध्ययन करना

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कंप्यूटर 2. डिस्प्ले ड्राईवर कार्ड

क्रियाविधि (Procedure) 

A. डिस्प्ले ड्राइवर कार्ड के मुख्य कॉम्पोनेन्ट-

1. ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) – यह ग्राफिक्स कार्ड का मुख्य कम्पोनेन्ट है जिसे ग्राफिक्स कार्ड का दिल भी कहा जाता है।

2. वीडियो रैण्डम एक्सेस मेमोरी (VRAM)- यह ग्राफिक्स कार्ड का दूसरा मुख्य कम्पोनेन्ट है। यह सभी ग्राफिक्स डाटा तथा गेम टेक्सचर को स्टोर करता है।

3. बोल्टेज रेगुलेटर मॉड्यूल (VRM)- यह ग्राफिक्स कार्ड की मेन पावर सर्किट्री है जो लोअर वोल्टेज को हाई वोल्टेज में परिवर्तित करती है।

4. कूलर – GPU, VRAM, VRM के तापमान को सुरक्षित लेवल पर बनाए रखने के लिए प्रयोग होता है।

5. PCB- प्रिन्टेड सर्किट बोर्ड पर सभी कम्पोनेन्ट जैसे GPU, VRAM, VRM, कैपेसिटर, सेन्सर आदि को माउन्ट किया जाता है।

B. ग्राफिक्स कार्ड (डिस्प्ले कार्ड) में कनेक्टर्स

1. PCI Express × 16 कनेक्टर – इसके द्वारा मदरबोर्ड तथा प्रोसेसर से ग्राफिक्स कार्ड संपर्क स्थापित करता है।

2. पावर कनेक्टर (6-पिन) – पावर कनेक्टर का उपयोग मिड से हाई रेन्ज ग्राफिक्स कार्ड के लिए किया जाता है। इसके द्वारा अतिरिक्त पावर दी जाती है।

3. DVI/HDMI/VGA पोर्ट इनका उपयोग ग्राफिक्स कार्ड का एक्सटर्नल इंटरफेस बनाने में किया जाता है। इनका उपयोग मॉनीटर या LCD स्क्रीन को ग्राफिक्स कार्ड से कनेक्ट करने में किया जाता है।

सावधानियां (Precautions)

1. मदरबोर्ड, मॉनीटर, प्रोसेसर आदि विभिन्न भागों को जोड़ते समय इनके लिए बनाए गए विभिन्न पार्ट्स व कनेक्टरों की जानकारी होनी चाहिए।

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें।

परिणाम (Result)

इस प्रयोग में हमने डिस्प्ले ड्राइवर कार्ड के मुख्य कम्पोनेन्ट तथा कनेक्टर्स की पहचान करने का अध्ययन किया।

Scroll to Top