डिस्प्ले ड्राइवर कार्ड को रिप्लेस तथा रि-इन्स्टॉल करने का अध्ययन करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. नया डिस्प्ले ड्राइवर कार्ड 2. Driver Easy सॉफ्टवेयर 3. एन्टीस्टैटिक स्ट्रेप 

क्रियाविधि (Procedure) 

A. डिस्प्ले ड्राइवर कार्ड को रिप्लेस करना 

1. सर्वप्रथम स्क्रू ड्राइवर की सहायता से कम्प्यूटर केस को खोलें । 

2. अब एन्टीस्टैटिक स्ट्रेप पहन लें। स्टैटिक इलेक्ट्रसिटी कम्प्यूटर के भागों को क्षति पहुंचा सकती है। 

3. ग्राफिक्स हार्डवेयर से कनेक्टेड सभी इंटरनल केबलों को डिसकनेक्ट करें। 

4. केस की माउटिंग ब्रेकेट से ग्राफिक्स कार्ड को लोकेट कर अनस्क्रू करें। 

5. कार्ड को स्लॉट में से अनलॉक करने के लिए एक्सपेंशन स्लॉट लीवर को ऊपर की तरफ खींचें । 

6. ग्राफिक्स स्लॉट से कार्ड को स्लाइड कर बाहर निकालें। 

7. अब नए ग्राफिक्स कार्ड को स्लाइड करते हुए स्लॉट में फिक्स करें। 

8. इसके पश्चात् स्क्रू ड्राइवर से केस को कस दें। 

B. ग्राफिक्स डिस्प्ले को Driver Easy द्वारा रि-इन्स्टॉल करना 

1. टास्क बार के सर्च बॉक्स में Device Manager टाइप करें।

2. अब Device Manager को सलेक्ट करें। 

3. अब Device को सलेक्ट करें तथा Uninstall को सलेक्ट करें। 

4. Driver Easy को डाउनलोड करें तथा इन्स्टॉल करें। 

5. अब Drive Easy को रन करें तथा Scan Now पर क्लिक करें। 

6. इसके पश्चात् Driver Easy आपके सिस्टम को स्कैन करना प्रारंभ कर देगा। 

7. इसे पश्चात् Update बटन पर क्लिक करें। 

8. अब कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करें। 

9. ड्राइवर रि-इन्स्टॉल हो जाएगा। 

सावधानियां (Precautions) 

1. डिस्प्ले ड्राइवर कार्ड को रिप्लेस करते समय एन्टीस्टैटिक स्ट्रेप अवश्य पहनें। 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने डिस्प्ले ड्राइवर कार्ड को रिप्लेस तथा रि-इन्स्टॉल करने का अध्ययन किया। 

Scroll to Top